संघ अपनी माली हालत देखकर निर्णय ले सकता है कि पशु चारे पर कितनी छूट दी जा सकती है |आज कल की आपदा वाली स्थिति में दूध के लिए प्रोत्साहन राशी का प्रदान करना संभव नहीं होगा |असल में पशु चारे के अधिक महेगे होने पर, उसपर निर्भर रहने के विपरीत किसानों को साइलेज लेने एवं इस्तेमाल करने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए जो कि छोटी अवधि के लिए अनुकूल होगा | हरा चारा भी इस स्थिति के लिए बेहतरीन रहेगा जब तक कि उत्पादन का खर्चा कम नहीं हो जाता |
12 June, 2020 - 13:09
#1
संघ की ओर से अछे दूध के लिए प्रोत्साहन राशी एवं पशु चारा हेतु माली मदद मिलना चाहिये ?