कोविड-19 ने लोगों की सोच बादल दी है व लोग शहर से पलायन करके अपने गाँव जाना चाहते हैं | हाल ही में यह देखा जा रहा है कि यह स्थिति लंबे समय तक ऐसी ही रहेगी एवं लोग अपने गाँवों में ही रहना चाहेंगे | इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए दुग्ध व्यवसाय एक रोज़ी रोटी का अच्छा विकल्प बन सकता है क्योंकि यह हफ्ते की नकद कमाई का जरिया बन सकता है एवं वैज्ञानिक शैली से पशु प्रबंधन करने से किसानों के लिए जोड़ा आय भी प्रदान कर सकती है ।
12 June, 2020 - 13:14
#1
डेरी का राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने मैं क्या योगदान है ?